¡Sorpréndeme!

Patiala Road Accident: पटियाला सड़क हादसे में 6 स्कूली बच्चों की मौत Truck Innova मे टक्कर | Punjab

2025-05-07 53 Dailymotion

Patiala Road Accident: पंजाब के पटियाला (Punjab's Patiala) में दिल को दहला देने वाली भीषण सड़क दुर्घटना (Raod Accident) हुई है...इस सड़क हादसे में कुल 7 लोगों की जानें गई (7 Died in Road Accident) है...जिसमें छह स्कूली बच्चे हैं और इनोवा चालक की भी इस सड़क हादसे में जान चली गई है...पुलिस अधिकारी के मुताबिक इनोवा में कुल 7 स्कूली बच्चे और चालक सवार थे...जिनमें से 6 बच्चों और चालक (Truck and Innova Clash) की जान चली गई है...वहीं सातवां बच्चा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है...गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है...पुलिस के मुताबिक ये भयंकर सड़क हादसा पटियाला-समाना रोड पर नस्सूपुर गांव के बस अड्डे (Nussupur Bus Stand) के पास तब हुआ जब इनोवा गाड़ी रेत से लदे ट्रक से टकरा गई.

#PatialaRoadAccident #6ChildrenDiedinAccident #CMBhagwantMann #SchoolBusAccidentinPatiala #PunjabSchoolBusAccident #Schoolbusaccident #schoolbusaccidentinpatiala #pataialaaccidenttoday #punjabaccidentnewstoday #ChandigarhPunjabCrimeNewsinHindi #LatestChandigarhPunjabCrimeNewsinHindi #Clas inTruckInnova #Breaking News